रिटायर सैनिकों की समस्या होगी दूर
Update: Sunday, July 16, 2017 @ 2:01 PM
भावानगर। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सेना ने अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी के तहत झाकड़ी सैनिक सहायता केंद्र द्वारा किन्नौर जिला के भावानगर में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए आउटरिच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भावानगर और आसपास क्षेत्र के 100 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। शिविर में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनीं और निवारण किया गया। शिविर में कर्नल गगन मल्होत्रा (कमान अधिकारी 1861 लाइट रेजिमेंट) ने शिविर में उपस्थित पूर्व सैनिकों को सेना द्वारा रिटायरमेंट के दौरान दी जानी वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।
शिविर में पूर्व सैनिकों से संबंधित 65 समस्याओं की शिकायत दर्ज की गई और इनमें से अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया। शिविर में सैनिकों और वीर नारियों का स्वास्थ्य भी जांचा गया। इस मौके पर कैप्टन अर्जुन सिंह, कैप्टन ऐश्वर्य, लांस नायक वीरेंद्र गुप्ता, भावानगर पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष भूतपूर्व कैप्टन कमला नंद नेगी आदि मौजूद थे।