- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार अगले वर्ष फरवरी माह में धर्मशाला में एक मेगा निवेशक सम्मेलन आयोजित करने पर विचार कर रही है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।
सीएम ने कहा कि मेगा निवेशक सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय परिदृश्य में निवेशकों को हिमाचल प्रदेश की ओर आकर्षित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश के कई लाभ हैं, जैसे कि निवेश मित्र पर्यावरण, व्यापार में आसानी, पर्याप्त बिजली व प्रशिक्षित मानव संसाधन। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कृषि खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण, ऊर्जा, पर्यटन व संबंधित अधोसंरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए हिमाचल प्रदेश को आदर्श राज्य के तौर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी।
प्रदेश सरकार कृषि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र, विनिर्माण क्षेत्र, ऊर्जा, पर्यटन व संबंधित अधोसंरचना, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी व संबंधित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्योग, ऊर्जा व पर्यटन जैसे विभागों के लिए निर्धारित किए लक्ष्य तय समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग शुरू करने के लिए स्वीकृतियां प्रदान करने की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी।
- Advertisement -