- Advertisement -
आप बहुत सारे ऐसे लोगों को जानते हैं जिन्होंने अच्छी नौकरी ( Job)व बढ़िया सैलरी ( Salary) होने के बावजूद एक नए क्षेत्र में कदम रखा। उनमें कुछ असफल हुए तो कुछ ने सफलता की एक नई कहानी लिख डाली। दरअसल अच्छी नौकरी होने के बावजूद बहुत कम लोग किसी नए क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाते हैं इसके पीछे कारण सीधी सा है कि उन्हें असफलता का डर सताता है। उनका यह डर अपनी जगह सही भी है। आज हम जिनके बारे में आप को बताने जा रहे हैं, उन्होंने भी अच्छी नौकरी के बावजूद केवल अपने शौक के लिए एक स्टार्टअप किया और सफलता की एक कहानी लिख दी।
महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली मेघा बाफना रियल एस्टेट( Real Estate) में काम करती थी। उन्हें अलग-अलग तरह का सलाद बनाने का शौक था और वे लोगों को इसे खिलाती थी। वर्ष 2017 में उसने अपने इस शौक के लिए नौकरी छोड़ दी और स्पेशल सलाद ( Special salad)बनाकर उसकी डिलीवरी करनी शुरु कर दी। मेघा ने अपने इस स्टार्टअप को नाम दिया “कीप गुड शेप” आप को यह जान कर हैरानी होगी कि मेघा ने यह काम मात्र 3500 रुपए से शुरु किया था और इसके प्रचार के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
पहले दिन मेघा को पांच आर्डर मिले और फिर कारवां बढ़ता चला गया। मेघा का कहना है कि वह पहले सब कुछ अकेले करती थी। इसके बाद जब काम बढ़ा तो उसने डिलीवरी ब्वाय रखे और सलाद काटने के लिए महिलाएं भी रखी। अब हाल यह है कि हर कोई मेघा के हाथों का सलाद चाहता है। सप्ताह में पांच दिन काम करने वाली मेघा हर माह एक लाख से अधिक कमाई कर रही है।
- Advertisement -