- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में किए गए सुरक्षा इंतज़ामों के बीच राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन समेत कई अन्य स्थानीय राजनेताओं को भी नज़रबंद किए जाने की खबर थी। जिसके बाद अब मिली ताजा अपडेट के मुताबिक महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गिरफ्तार किया गया है।
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस (हरि नगर गेस्ट हाउस) में ले जाया गया है। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) और 35A को खत्म करने का आज ही ऐलान किया है। सरकार ने इसके साथ साथ जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का बिल भी सरकार ने आज राज्यसभा से पारित करवा लिया। मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में भी पेश किया जाएगा।
- Advertisement -