- Advertisement -
नई दिल्ली। मनाली में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान बार-बार लैंडिंग (Landing) के लिए गिड़गिड़ाने वाले शख्स पर अब मीम्स की बहार लग गई है। शख्स का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था जिसके बाद उसकी हालत को अन्य चीजों से कंपेयर कर लोग खूब मजे ले रहे हैं। पैराग्लाइडिंग करने वाले इस शख्स का नाम विपिन साहू है। विपिन के साथ उसका इंस्ट्रक्टर भी था जिसको वह थोड़े पैसे देकर बार- बार उसे लैंड करवा देने की बात कहता है।
लैंडिंग के पहले इंस्ट्रक्टर उसे पैर ऊपर रखने के लिए कहता है लेकिन वह डर के मारे आंखें बंद कर देता है। इंस्ट्रक्टर उसे बार- बार लात मारता था लेकिन शख्स यही कहता है भाई तू मुझे मार ले, लेकिन नीचे उतार दे। ‘भाई 100 ले ले, भाई 200 ले ले, भाई तू 500 ले ले लेकिन मुझे जल्दी नीचे उतार दे।; यहां पढ़ें ये फनी मीम्स….
जब आपकी ओला राइड अचानक से बढ़ जाए।
पहले आसमान की ऊंचाईयों पर जाने के 500 रुपए और फिर उतरने के 500! 😉
बिजनेस करना आसान बात नहीं है भाई..
सच में रिश्तेदारों के साथ पांच मिनट बैठकर देख लो, ऐसे ही घबराहट होती है।
इस मीम्स से भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत भी बयां कर दी गई।
जब आप अपने दोस्त की नहीं सुनते हैं और बाद में पछताना पड़ता है।
अंर्तआत्मा की आवाज सुन लेनी चाहिए कभी-कभी।
पहली बार फ्लाइट में चढ़ने पर जब प्लेन हल्के से भी हिचकोले खाता है तो ऐसी ही हालत होती है।
- Advertisement -