-
Advertisement
जातीय हिंसा के मामले में अखिल भारतीय युवा कोली समाज ने सीएम को भेजा ज्ञापन
गोहर। सराज विधानसभा क्षेत्र के सुबल मेले (Subal Mela) में अनुसूचित जाति (SC) के एक व्यक्ति के साथ मारपीट और जाति सूचक शब्दों के साथ प्रताड़ित करने के बाद उसके खिलाफ झूठा केस थोपने के मामले में अखिल भारतीय युवा कोली समाज ने सोमवार को सीएम के नाम एक ज्ञापन (Memorendum) सौंपा है।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान ने बताया कि एसडीएम थुनाग के माध्यम से सीएम को भेजे ज्ञापन में सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत थानाशिवा में 4 अगस्त को सुबल मेले के दौरान लोभ चंद पुत्र पंथु राम गांव वाहण डाकघर सोमनाचण तहसील बालीचौकी जिला मंडी ने गोलगप्पे की दुकान लगाई थी। लोभ चंद अनुसूचित जाति परिवार से संबंध रखता है। स्थानीय पंचायत के बेली राम सहित अन्य 7-8 लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी दुकान को नष्ट किया गया तथा जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल भी किया गया। लोभ चंद ने सीएम हेल्पलाइन 1100 (CM Helpline) के माध्यम से उसके साथ हुई जातीय हिंसा पर शिकायत करवाई थी।
यह भी पढ़े:फर्जी बैंक खातों के तार दुबई, अफ्रीका और कंबोडिया से जुड़े, ईडी कर सकती है जांच
यह है पूरी घटना
पुलिस ने 6 अगस्त को थाना जंजैहली में लोभ चंद और आरोपी पक्ष को बुलाया था। वहां आरोपी पक्ष ने लोभ चंद पर समझौते का दबाव (Pressurized to Compromise) बनाया। उसे 5000 रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की गई, जो थाने के सीसीटीवी कैमरा में कैद है। उसी रात लोभ चंद की शिकायत पर जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम धारा तीन के तहत मामला दर्ज किया तो आरोपी पक्ष ने लोभ चंद के खिलाफ नाबालिक बच्ची को छेड़ने का झूठा मामला दर्ज करवाया।
मामला निरस्त करें
लीलाधर चौहान इस मामले को अत्यंत घृणित बताते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ कि अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति पर जातीय प्रताड़ना के बाद मारपीट और झूठा केस करवाया गया है। इससे पहले भी ऐसे मामले हिमाचल में आए हैं, जिससे समाज में कुरीतियां फैल रही हैं। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी पक्ष के साथ समझौता नहीं किया तो उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे निरस्त करना अति आवश्यक है।