-
Advertisement
Chamba: युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, सुबह ही मायके से लौटी थी पत्नी
चंबा। जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत परछोड़ पंचायत के परछोड़ गांव के युवक के फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गरीब परिवार के 30 वर्षीय युवक रघुवीर पुत्र हरी सिंह के शव को सूचना मिलने के बाद नागरिक अस्पताल चुवाड़ी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम चुवाड़ी ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Covid-19: पिछले 6 दिन से हिमाचल में कोई नया केस नहीं आया सामने, बनाए रखें संयम
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रघुवीर ने दोपहर करीब 12 बजे अपने स्लेटपॉश घर की छत से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी बुधवार सुबह ही अपने मायके से घर लौटी थी। मृतक अपने पीछे बूढ़ी मां, गर्भवती पत्नी तथा एक बहन छोड़ गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।