- Advertisement -
शिलाई। सिरमौर जिला में बच्चा चोर समझ एक मानसिक रोगी की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर डाली। पीड़ित व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में भर्ती करवाया गया है। मानसिक रोगी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। मामला उपमंडल शिलाई के तहत क्यारी क्षेत्र का है। यहां स्थानीय लोगों ने एक मानसिक रोगी को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद कुछ स्थानीय लोग उक्त व्यक्ति को लेकर शिलाई पुलिस थाना पहुंचे, जहां से उसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल भी हो रहा है।
उधर, शिलाई पुलिस के अनुसार कुछ स्थानीय लोग उक्त व्यक्ति को शिलाई पुलिस थाना लेकर आए थे। लोगों ने अंदेशा जताया था कि यह व्यक्ति बच्चा चोर गिरोह का सदस्य हो सकता है। इसके बाद पुलिस द्वारा उसे नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) ले जाया गया, जो अभी भी वहां पर उपचाराधीन है। पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति ने मारपीट की शिकायत नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि बच्चा चोर गिरोह को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर उड़ रही अफवाहों की वजह से अब बेगुनाह लोग भी पीटने लगे हैं, जिसका शिलाई क्षेत्र में यह उदाहरण देखने को भी मिला है।
- Advertisement -