-
Advertisement
तो क्या अब इन क्रिकेटर को बाउंसर फेंकने से पहले लेनी होगी अनुमति
क्रिकेट (Cricket) में चौकों-छक्कों के रोमांच के अलावा तेज गेंदबाजों की बाउंसर भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। बल्लेबाज यदि गेंदबाज पर आक्रामक प्रहार करना शुरू करता है तो तेज गेंदबाज (Fast Bowler) उसे तेज बाउंसर के साथ शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बाउंसर खतरनाक भी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की तो बाउंसर गेंद (Bouncer Ball) लगने के कारण मौत हो गई थी। ऐस में अब क्रिकेट नियमों की सरंक्षक एमसीसी (Merilbone Cricket Club) ने शॉर्ट पिच गेंद (Short Pitch Ball) करने की अनुमति पर चर्चा शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #INDvsENG : पहले दो टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को आराम देने से नासिर हुसैन चिंतित
दरअसल एक विशेषज्ञ ने क्रिकेट अधिकारियों से 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए बाउंसर का इस्तेमाल बैन करने की मांग की थी। अब क्रिकेट नियमों की सरंक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने गेंदबाजों के बाउंसर गेंद करने की अनुमति पर चर्चा और परामर्श प्रोसेस शुरू किया है। इस मामले में सिर की चोट से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के मीडिया निदेशक माइकल टर्नर ने बात भी की है।
माइकल टर्नर ने एक ब्रिटिश अखबार से बातचीत में कहा है कि जब आप युवा से वयस्क हो रहे होते हैं इस बीच आपके दिमाग का भी विकास हो रहा होता है। इस स्थिति में आप कनकशन (सिर में चोट) से बचना चाहते हैं। वैसे तो आप किसी भी उम्र में नहीं चाहेंगे कि आपको सिर पर चोट लगे। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए काफी खतरनाक है। माइकल टर्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि कम उम्र के क्रिकेटरों को सिर पर चोट लगने से दीर्घकालिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।