-
Advertisement

आसमान से गिरता दिखा उल्कापिंड, Viral हो रहा शानदार Video
उल्कापिंड गिरने का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसे अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो को म्यूजिशियन एम्बर कॉफमैन ने कैप्चर किया, जिन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया। इस क्लिप को न्यू मैक्सिको (New Mexico) के ताओस (Taos) में शूट किया गया था। कॉफमैन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “दोस्तों, हमने अभी तक अपने जीवन में देखी गई चीजों में से एक को देखा है और मैं इसको कैप्चर करने में कामयाब रही।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय जंगल में पहाड़ों के ऊपर से टूटता हुआ दिखाई दिया। इसका सही स्थान बताना पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन वह राड होगा।’
https://twitter.com/Amber_
वीडियो में देखा जा सकता है कि उल्कापिंड की रोशनी दिखाई देती है। वो आसमान में गिरता प्रतीत होता है। पीछे से महिला कहती है, ‘यह क्या है?’ पीछे खड़ा एक शख्स उत्साहित होकर कहता है, ‘यह हो क्या रहा है?’ डॉक्टर जेम्स ओ’डॉगह्यू ने समझाया, ‘एम्बर कॉफमैन का क्विक रिएक्शन और शानदार कैमरा वर्क। उल्काएं हमारे वातावरण में लगभग 10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड में प्रवेश करती हैं। मुझे लगता है कि जिस वक्त वो रिकॉर्ड कर रही थीं, उस वक्त उल्का धीमी गति में था।’
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में ऐसे दिखता है उगता सूरज, NASA के Astronaut ने पोस्ट की शानदार तस्वीरें
अमेरिकन उल्का सोसाइटी (AMS) के अनुसार, दो उल्का – दक्षिणी डेल्टा Aquarids और अल्फा मकरिड्स- इस सप्ताह के शुरू में आसमान को रोशन करने वाले थे। 7 सेकंड के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को उन्होंने 29 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 3.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 48 हजार से ज्यादा कमेंट्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।