- Advertisement -
2020 खत्म होने को आया है, मौसम विभाग (Meteorological Department) आमजन की सेहत को लेकर चिंतित है,इसलिए ही विभाग ने सलाह दी है कि ना ही तो शराब (Alcohol) पीना ना ही घर से बाहर निकलना अच्छा होगा। आईएमडी की एडवाइजरी में कहा गया है कि शराब ना पीएं ये आपके शरीर के तापमान को कम कर सकती है,घर के अंदर रहें, यही नहीं विटामिन सी (Vitamin C) का सेवन करने व फल खाने की भी सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए कहा गया है चूंकि विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में तेज शीत लहर चलने वाली है। नया साल (New Year) आ रहा है लोग घरों से बाहर निकलकर जश्न मनाना चाहते होंगे,इसलिए विभाग ने पहले ही एडवाइजरी (Advisory of IMD) जारी कर दी है।
विभाग ने आमजन को सलाह दी है कि गंभीर ठंड (Severe Cold) की स्थिति का सामना करने के लिए अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें। आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 29 दिसंबर से गंभीर शीत लहर चलने वाली है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हिमालय की ऊपरी पहुंच को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार और सोमवार को पारा थोड़ा बढ़ जाएगा, लेकिन राहत ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं होगी। पश्चिमी विक्षोभ के हट जाने के बाद और उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में निचले स्तर की हवाओं में ठंडी और शुष्कता (Cold and Dryness) के परिणामस्वरूप मजबूती के प्रभाव के कारण 29 दिसंबर के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में फिर से गंभीर शीत लहर की स्थिति ठंडी हो सकती है।
- Advertisement -