- Advertisement -
नई दिल्ली। एमजी मोटर्स (MG Motors) 27 जून को भारत में अपनी MG Hector SUV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग (Launching) के साथ ही इस एसयूवी (SUV) की कीमत का खुलासा किया जाएगा। कंपनी भारत में पहली बार अपना कोई वाहन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस अपकमिंग SUV को भारत में 15 मई को एक इवेंट के दौरान पेश किया था। इस कार के लिए कंपनी ने पहले 4 जून से बुकिंग शुरू की थी।
माना जा रहा है कि इस एसयूवी की कीमत बेस पेट्रोल मॉडल के लिए 10 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप डीजल मॉडल के लिए 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। अगर कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रखी जाती है तो ये अपकमिंग SUV, Tata Harrier, Mahindra XUV500 और Jeep Compass के अलावा भारत में सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta पर भी भारी पड़ेगी। इससे भारतीय बाजारों में इस कंपनी को काफी लोकप्रियता मिलने के भी चांस हैं।
फीचर्स की बात करें तो MG Hector एक कनेक्टेड SUV है और इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इसके लिए कंपनी ने कई दिग्गज टेक कंपनियों जैसे- Microsoft, Adobe, SAP, Cisco, Nuance, TomTom और Unlimit से पार्टनरशिप की है। कंपनी का दावा है इसमें मौजूद i-Smart सिस्टम सबसे एडवांस्ड इन-कार टेक सिस्टम होगा और खास बात ये है कि कंपनी Hector में ओवर द एयर (OTA) अपडेट टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
MG Hector को चार वेरिएंट्स में पेश किया गया था। ये वेरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प हैं। ये वेरिएंट्स तीन इंजन ऑप्शन में आएंगे। जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल का ऑप्शन होगा। इसके अलावा आपको यहां 5 कलर ऑप्शन- कैंडी वाइट, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज रेड, स्टारी ब्लैक और बरगंडी रेड मिलेंगे।
- Advertisement -