- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप कोई नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि MG Hector जल्द ही भारतीय बाजार में एक सिडान कार लॉन्च करने वाली है। इस कार की खासियत ये है कि इसके अंदर का लुक मर्सिडीज की तरह होगा। सिडान शंघाई ऑटोमोटिव की RC-6 सिडान पर बेस्ड होगी। भारतीय बाजार में यह कार Honda Civic, Accord और Skoda Superb जैसी लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देगी।
एमजी (MG) की इस नई कार की खास बात है कि ये एक कूप, ऑफ-रोडर और सिडान का मिक्स्चर है। एमजी सिडान 3-बॉक्स लेआउट करती है। इसका रूफ कूप के जैसा है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 180mm की है। कार का व्हील बेस 2800mm का है, जो कि प्रीमियम सिडान कार Skoda Superb से सिर्फ 41mm शॉर्ट है। साथ ही इस सिडान ग्रिल काफी बड़ा है और बोनेट फ्लैट है। इसके फॉग लैंप्स एसयूवी हेक्टर के जैसे हैं और स्टाइलिंग काफी नीट है।
कार को प्रीमियम फील देने के लिए कंपनी इसमें इंस्ट्रूमेंट पैनल की जगह मर्सिडीज एस-क्लास (Mercedes S-Class) में मिलने वाला ट्विन स्क्रीन डिस्प्ले भी दे सकती है। इंजन की बात करें तो कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसका दमदार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन,143 हॉर्स पावर की पावर देता है। ये इंजन एमजी हेक्टर में भी आता है। ऐसे ही डीजल इंजन भी हेक्टर वाला मिल सकता है।
- Advertisement -