- Advertisement -
धर्मशाला। कोविड-19 के प्रकोप के बीच मनरेगा से संबंधित शिकायतों के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। इसके चलते ही अब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा (District Kangra of himachal) की सभी 748 पंचायतों के मनरेगा जॉब कार्ड का सत्यापन (Verification) करवाया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा ताकि जॉब कार्ड का दुरुपयोग ना हो सके। इस अभियान के दौरान मृत व्यक्तियों के और शादी या अन्य कारण से पंचायत से स्थायी रूप से चले गए व्यक्तियों के नाम यदि जॉब कार्ड से हटाए नहीं गए हैं तो उन्हें हटाया जाएगा। इसके साथ ही जॉब कार्ड में मनरेगा के अंतर्गत किए गए काम का ब्यौरा अंकित किया जाएगा।
एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा (ADC Kangra Raghav Sharma) ने बताया कि मनरेगा जॉब कार्ड (MGNREGA job card) के सत्यापन और अद्यतन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जॉब कार्ड के सत्यापन और अद्यतन ना होने पर उनके दुरुपयोग और सरकारी धन के गबन की संभावना रहती है। इस अभियान के फलस्वरूप फील्ड में हो रहे मनरेगा के कामों में सरकारी धन के दुरुपयोग की संभावनाएं कम होंगी। इस अभियान के लिए ग्राम रोजगार सेवक एवं खंड विकास अधिकारियों की जिम्मेदारी निश्चित की गई है और उन्हें यह प्रक्रिया 21 दिन में पूर्ण करनी होगी। वर्तमान में कांगड़ा जिले में कुल 266399 जॉब कार्ड हैं जिनमें से 137981 जॉब कार्ड सक्रिय हैं।
- Advertisement -