- Advertisement -
mgnrega workers protest : हमीरपुर। मनरेगा मजदूरों के खिलाफ केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीटू ने मोर्चा खोल दिया है। इसी के चलते भारी सख्ंया में मनरेगा मजदूरों ने गांधी चौक पर धरना-प्रर्दशन किया और केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर गुब्बार निकाला।
विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले विभिन्न मजूदर सगठनों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मनरेगा मजदूरों, आंगनबाड़ी वर्कर्ज, जलवाहकों आदि संगठनों के सदस्यों द्वारा जोरदार प्रर्दशन किया गया।
इस अवसर पर मजदूर सगठनों ने मजदूर विरोधी कानूनों को लागू करने तथा मनरेगा मजूदरों को कामगार कल्याण बोर्ड के अधीन करने के मांग को प्रमुखता से उठाया गया। सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकारें गरीबों का हक छीन कर अमीरों को खुश कर रही हैं, जिसके विरूद्ध सीटू ने पहली मई को मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर सरकार के निर्णयों का विरोध किया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों, आंगनबाड़ी वर्कर्ज, जलवाहकों आदि संगठनों के खिलाफ निर्णय लेना बंद कर उन्हें कामगार कल्याण बोर्ड के अधीन करें।
- Advertisement -