- Advertisement -
पटियाला। पंजाब (Punjab) स्थित पटियाला के छावनी इलाके में सोमवार को एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट (Microlight aircraft) क्रैश हो गया जिसके कारण भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर (Air Force wing commander) जी.एस. चीमा की मौत हो गई। एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस घटना में 2 एनसीसी कैडेट भी घायल हुए हैं। भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को तुरंत आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में एक सरकारी महिंद्रा कॉलेज का एनसीसी कैडेट विपिन कुमार यादव है। रिपोर्ट्स के अनुसार एयरक्राफ्ट ने पटियाला-संगरूर रोड पर एविएशन क्लब से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही देर में तकनीकी खराबी के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश होकर आर्मी एरिया में गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ग्रुप कमांडर जीएस चीमा की सरकारी महिंद्रा कॉलेज के विद्यार्थी कैडेट विपिन कुमार यादव को विमान उड़ाना सिखा रहे थे। विमान पूरी तरह टेक ऑफ करने से पहले अनियंत्रित हो गया और एविएशन क्लब के तारों में उलझ कर गिर गया।
- Advertisement -