- Advertisement -
कुल्लू। जिला के बंजार घाटी में तेज आंधी-तूफान ने काफी नुकसान किया औऱ कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे। आंधी-तूफान के कारण घायल एक प्रवासी मजदूर ने Kullu Hospital में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को बंजार मेला मैदान में एक अखरोट के पेड़ की टहनी टूटने से बिहार का रहने वाला 64 वर्षीय मोहमद फारूक घायल हो गया था। उसे तुरंत बंजार Hospital ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे Kullu Hospital रेफर कर दिया। सोमवार को फारूक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोहमद फारूक के भाई मोहमद यासीन खान ने बताया कि रविवार को वह और फारूक के साथ बंजार मेले के लिए सामान बेचने के लिए गए थे। आते समय दोपहर बाद तेज आंधी तूफान के कारण एक पेड़ की टहनी टूट कर फारूक पर गिर गई जिसके कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी। बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे Kullu Hospital रेफर किया जहां पर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है और मामले में प्रशासन मृतक का केस तैयार कर रहा है जिससे उसके परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा।
- Advertisement -