-
Advertisement
Mandi: सांबल गांव में पानी को लेकर भिड़े कश्मीरी और स्थानीय , 4 Injured
मंडी। कोरोना वायरस( Coronavirus) के खौफ के बीच जिला पानी को लेकर कश्मीरियों और स्थानीय लोगों के बीच हाथापाई हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर के एक ठेकेदार की कश्मीरी लेबर पंडोह के पास सांबल गांव में रह रही थी। पाइप लाइन ( Pipe line) टूटने के कारण आज गांव में पानी नहीं आया। जहां पाइप लाइन टूटी थी यह कश्मीरी वहां पर पानी भरने चले गए। इतने में गांव के कुछ लोग भी वहां पहुंचे। यहां दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। इतने में गश्त पर निकली पुलिस टीम ( Police team) यहां पहुंची और विवाद को शांत करवाया। अगर यह टीम यहां नहीं पहुंचती तो शायद ज्यादा खून खराबा हो सकता था। उसके बाद पंडोह पुलिस चौकी की टीम, सदर थाना की टीम और क्यूआरटी भी मौके पर पहुंची। घायल पंकज शर्मा ने बताया कि कश्मीरी लोग पानी की सप्लाई को बार-बार छेड़ रहे थे और रोकने पर इन्होंने गांव के लोगों पर हमला किया।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सदर निवेदिता नेगी भी मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कश्मीरी लोगों के पास शौच जाने और पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी और पाइप लाइन को लेकर यह विवाद हुआ है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।जाहिर है कि इससे पहले रह रहे 9 कश्मीरी मजदूरों के साथ तीन व्यक्तियों ने कमरे में घुसकर बैट और डंडों से मारपीट की थी। इस मारपीट में सभी 9 मजदूर बूरी तरह से घायल हो गए हैं।