- Advertisement -
हमीरपुर। जिला कांगड़ा में प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट के बाद हमीरपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां पर नालटी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers) के साथ स्थानीय युवकों के मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल ( Video viral) हुआ है। इस वीडियो में कुछ युवक एक घर के आसपास प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे है। कर्फ्यू के बीच इस तरह हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।
मामले को लेकर एसपी हमीरपुर अर्जित सेन का कहना है कि नालटी के पास से कुछ लोगों के झगड़ा करने की सूचना मिली थी और पुलिस मौके पर जाकर पड़ताल की है। उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद राजीनामा हो गया है। आज सुबह इस संबंध में वीडियो वायरल हुआ है, जिसका संज्ञान लेकर पड़ताल की जा रही है। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति फेक वीडियो या न्यूज वायरल न करें ताकि कर्फ्यू का उल्लंघन न हो सके। वही धारा 188 के उल्लंघन के मुद्दे पर एसपी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि क्या लोग मारपीट के बाद एकत्रित हुए है या मारपीट करने। उन्होने कहा कि पुलिस मामले पर पूरी नजर बनाए हुए है।
- Advertisement -