-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Migrant Workers को राहत, 14वें वित्तायोग के कार्यों में मिलेगा रोजगार
धर्मशाला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। अब ऐसे प्रवासी श्रमिकों (Migrant workers) को भी 14वें वित्तायोग के कार्यों में रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए संबंधित विकास खंड अधिकारी को निष्पादित कार्यों की दैनिक रिपोर्टिंग सरकार को उपलब्ध करवानी होगी। डीआरडीए के उपनिदेशक अश्वनी शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा कार्यों और 14वें वित्त आयोग (14th Finance Commission) के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते रहें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के निष्पादन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए तथा जो हिदायतें जिला मेजिस्ट्रेट द्वारा जारी की गई हैं, उनका पालन किया जाए।