-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर : पार्षदों की बैठक में आतंकी हमला, PSO समेत दो की मौत
श्रीनगर। होली के दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सोपोर इलाके से आतंकी हमले की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सोपोर (Sopore) में पार्षदों की बैठक में सोमवार को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में की लोग घायल हुए जिसमें एक PSO समेत दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हमले के बाद इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। इस हमले में कितने आतंकी शामिल थे, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें: Army Permanent commission : आर्मी में भारत और दुनिया में क्या है महिलाओं की स्थिति
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर सोपोर स्थित लोन बिल्डिंग में काउंसलरों (Councilor ) की बैठक चल रही थी। इसी दौरान वहां पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद आतंकी काउंसलरों पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के एक पीएसओ ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब देने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों की फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
#Kashmir: A Councilor and a policeman killed in a suspected militant attack in Sopore area, reports.
Three more injured.
pic.twitter.com/6pBDrYCEqD— Aakash Hassan (@AakashHassan) March 29, 2021
आसपास के लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी कर दिया है। हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। नाकों पर तैनाती बढ़ा दी गई है। आतंकियों के इस हमले में एक काउंसलर रियाज अहमद और पुलिस का पीएसओ मुश्ताक अहमद शहीद हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक काउंसलर शमसुद्दीन को इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।