-
Advertisement
Isis से जुड़े आतंकियों ने फुटबॉल पिच पर 50 लोगों का सिर कलम किया
नई दिल्ली। आतंकवादियों ने महिला ग्रामीणों का अपहरण करने के बाद फुटबॉल पिच पर 50 से ज्यादा लोगों का सिर कलम कर दिया। मोज़ाम्बिक (Mozambique) के सरकारी मीडिया के अनुसार, आईएसआईएस (Isis) से जुड़े इस्लामी आतंकियों द्वारा एक फुटबॉल पिच पर 50 से अधिक लोगों के सिर कलम करने का मामला सामने आया है। आतंकियों ने गैस भंडार में समृद्ध काबो डेलगाडो प्रांत के गांवों में धावा बोलकर वहां घर जलाए और फिर फरार हो गए। उन्होंने महिलाओं व बच्चों का कथित अपहरण भी किया।
क्षेत्र में इस्लामिक शासन स्थापित करने का है उद्देश्य
एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्होंने घरों में आग लगा दी और फिर उन लोगों को शिकार बनाया, जो जंगल में भाग गए थे। इस्लामी आतंकवादियों ने वहां जाकर भी भयावह तांडव मचाया। वहीं, मौके पर मौजूद चसमदीदों के अनुसार आतंकवादियों ने एक गांव के निवासियों को पहले खींच कर फुटबॉल के मैदान में लाया और फिर वहां उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। उन्हें काट डाला गया। आतंकवादियों ने कथित तौर पर महिलाओं और बच्चों का अपहरण भी किया था। ऐसा माना जाता है कि मृतकों में कम से कम 15 लड़के थे और कुछ मृतक पुरुष दीक्षा समारोह में भाग लेने वाले किशोर थे। यह हमला आईएसआईएस से जुड़े चरमपंथियों द्वारा मोजाम्बिक में जिहादी हिंसा की बढ़ती लहर की लेटेस्ट घटना है।
यह भी पढ़ें: J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी; शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
राज्य की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कुछ अन्य लोग भी दूसरे गांव में जा रहे थे। 2017 के बाद से काबो डेलगाडो प्रांत में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमलों की सीरीज की ये हत्याएं नवीनतम हैं। कम से कम 2,000 लोग मारे गए हैं और 400,000 से अधिक लोगों को मुख्य रूप से आतंकियों के वर्चस्व वाले संघर्षग्रस्त प्रांत में बेघर कर दिया गया है। इस इलाके में आईएस से जुड़े आतंकवादियों ने आतंकी ग्रुप को दक्षिणी अफ्रीका में काम करने के लिए पैर जमाने दिए हैं। इस क्षेत्र में इस्लामिक शासन स्थापित करने के उद्देश्य से समूह ने बेरोजगारी और गरीबी का फायदा उठाया है ताकि युवाओं को अपनी रैंक में भर्ती किया जा सके।