-
Advertisement
हिमाचल: आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगा प्रोटीन युक्त आहार, दूध- अंडा और पनीर से होगी शुरूआत
हमीरपुर। हिमाचल के आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) में अब प्रोटीन युक्त आहार वितरित किया जाएगा। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब दूध, अंडा और पनीर (Milk, Egg and Cheese) मिलेगा। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना (Mukhyamantree Baal Suposhan Yojana) के अंतर्गत खंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया। इस बैठक का आयोजन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हमीरपुर मनीष सोनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हमीरपुर बलबीर सिंह बिरला द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत 7 स्तंभों पर कार्य किया जाएगा, ताकि कुपोषण की समस्या को कम कर हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित किया जा सके।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सरकारी स्कूलों में अब बच्चे करेंगे ब्रेकफास्ट, दूध-अंडे से होंगे स्ट्रांग
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पहली अगस्त से आंगनवाड़ी केंद्रों में लाभार्थियों को प्रोटीन युक्त आहार (Protein Rich Diet) वितरित किया जाएगाए जिसमें बच्चों, गर्भवती और धात्री माताओं को पनीर, दूध तथा अंडा इत्यादि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अति कुपोषित बच्चों (Malnourished Children) को हफ्ते में 6 दिन यह आहार दिया जाएगा, जबकि सामान्य बच्चों को हफ्ते में 2 बार यह आहार मैन्यू के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने विभागीय कर्मचारियों को संबंधित योजना कि बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…