- Advertisement -
रामपुर। हिमाचल प्रदेश के रामपुर में अपनी मांग पूरी ना होने पर दुग्ध उत्पादक संघ भड़क गया है। इसके चलते सोमवार को दत्तनगर मिल्क प्लांट के पास सैकड़ों दुग्ध उत्पादकों ने धरना प्रदर्शन करने के बाद NH-5 पर चक्का जाम कर दिया है। जिसके कारण एनएच पर आवाजाही बंद हो गई है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आश्वासन न मिलने तक वे अपना प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। धरने के दौरान ठियोग विधायक राकेश सिंघा और जिला परिषद सदस्य दलीप कायथ भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रदर्शन में निरमंड, रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन, आनी, करसोग, निथर, कोटगढ़, दलाश,ज्योरी देलट क्षेत्र के सैकड़ों दुग्ध उत्पादक हिस्सा ले रहे हैं।
किसान सभा के उपाध्यक्ष ओंकार शाद ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये करने, समय पर दुग्ध उत्पादकों को उनका पैसे देने, मिल्क प्लांट में दूध की टेस्टिंग मशीन लगाने और पशु चिकित्सालयों में बेहतर सुविधाएं देने की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की कीमत से भी कम दाम किसानों को दूध का मिल रहा है।
- Advertisement -