मिल्कफैड ने खोला विक्रय केन्द्र
Update: Saturday, September 1, 2018 @ 4:58 PM
शिमला। लोगों को मिल्कफैड के विभिन्न उत्पादों को उपलब्ध करवाने के लिए हिप्र. मिल्कफैड ने कसुम्पटी में मिल्कफैड के विक्रय केन्द्र को आरम्भ किया। इसका शुभारम्भ ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिल्कफैड के ऐसे और विक्रय केन्द्र शीघ्र ही खोले जाएंगे।