-
Advertisement

शिमला में भी गूंजा मिमिक्री कांड; BJP बोली- विपक्षी सांसदों पर हो कड़ी कार्रवाई
लेखराज धरटा/शिमला। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdip Dhanakhar) की मिमिक्री (Mimicry) करने का मामला गुरुवार को शिमला में भी गूंजा। बीजेपी के नेताओं ने राजधानी में इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और फिर एडीएम कानून-व्यवस्था और राज्यपाल को ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उप राष्ट्रपति का विपक्षी सांसदों ने जिस तरह उपहास किया, वह सिर्फ एक व्यक्ति या पद नहीं, बल्कि भारतीय संविधान के अपमान की पराकाष्ठा है। इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर (Parliament Campus) के अंदर ही राज्यसभा के सभापति का अपमानजनक नक़ल करना, विपक्षी सांसदों का ठहाके लगाना और कांग्रेस सांसद का उस पर वीडियो (Video) बनाना- ये सब दिखाता है कि आखिर उन सांसदों को क्यों सदन से निलंबित (Suspended) किया गया है। एक तरह से इंडिया गठबंधन (India Alliance) के सांसद सस्पेंशन को जस्टिफाई कर रहे हैं।
माफी मांगने के बजाय मुद्दे को भटका रहे हैं
मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि विपक्ष का अगर यही हाल रहा तो वे आज जहां है, अगले चुनाव में वहां से भी पीछे हो जायेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या धनखड़ का अपमान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसीलिए किया कि वे एक साधारण जाट समाज से आते हैं? अगर ऐसा नहीं है तो क्यों राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी और खुद कल्याण बनर्जी माफी मांगने के बजाए मुद्दे को भटका रहे हैं। BJP नेताओं ने कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और विपक्ष को अपने इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी (Say Sorry) मांगने और ऐसे नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।