- Advertisement -
मंडी। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के उपलक्ष्य पर आज छोटी काशी कहे जाने वाले मंडी (Mandi) शहर में मिनी जलेब निकाली गई। देवताओं की अगुवाई में निकाली गई यह जलेब राजा माधोराय के मंदिर से बाबा भूतनाथ मंदिर तक निकाली गई। इस मौके पर बाबा भूतनाथ के मंदिर में डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर ने पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर किए गए हवन पाठ में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत डीसी मंडी ने माधोराय मंदिर के पास भी पूजा-अर्चना की और इसके साथ ही टारना जाकर बड़ा देव कमरूनाग (Dev Kamrunag) की पूजा-अर्चना कर भगवान से सबकी भलाई की प्रार्थना की।
वहीं, छोटी काशी मंडी के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग बड़ी तादात में भगवान शिव ( Lord Shiva) के मंदिरों में पूजा-अर्चना करते दिखे। इसके साथ ही बाबा भूतनाथ के मंदिर में लोग सड़क तक लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शिवरात्रि के इस उपलक्ष्य पर डीसी मंडी ने सभी को महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दीं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस त्योहार का उन्हे वर्ष भर इंतजार रहता है। इस दौरान हाथों में बिल्व पत्र और जल लिए अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए लोग कतार में खड़े दिखे।
- Advertisement -