- Advertisement -
शिमला। राज्य में बढ़ रहे सड़क हादसों से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने जागरुकता अभियान शुरू किया है। अभियान का शुभांरभ रविवार सुबह शिमला (Shimla) के रिज पर हुआ। इसके तहत एक मिनी मैराथन का आयोजिन कर लोगों को जागरुकता का संदेश देने का प्रयास किया गया। रिज पर हजारों लोगों के साथ सेना, अर्धसैनिक बलों और स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों ने मिनी मैराथन में भाग लेकर ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ का संदेश (Message) दिया।
ये भी पढ़ें : मौसम: हिमाचल के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, दो दिन होगी भारी बारिश
इस अवसर पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर (Transport Minister Govind Thakur) ने हरी झंडी दिखा कर मिनी मैराथन (Mini marathon) को रवाना किया। गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस अभियान में सड़क सुरक्षा, सड़कों पर कैसे वाहन आदि से अपने आपको सुरक्षित रखा जाए, स्कूली बच्चों, कॉलेज और विश्विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को विशेष तौर से जागरूक किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि देश भर में दुर्घटनाओं में हिमाचल का पांचवां स्थान है, प्रदेश सरकार इसमें कमी का प्रयास करेगी। बड़े पैमाने पर इस अभियान से आम जनमानस को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 3, 6, 10 और 21 किलोमीटर के 4 वर्गों में आयोजित इस मिनी मैराथन में करीब दो हजार लोगों ने भाग लिया।
ऊना के इंदिरा स्टेडियम में भी सड़क सुरक्षा को लेकरदौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान आरटीओ एमएल धीमान भी मौजूद रहे। परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस मैराथन को दो श्रेणियों में बांटा गया था। पहली श्रेणी में 19 वर्ष की आयु से कम तथा दूसरी श्रेणी में 19 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिलाभर से आये सैंकड़ों प्रतिभागियों 10 किमी, 6 किमी तथा 4 किमी की स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। इसके बाद पीजी कालेज ऊना में सडक़ सुरक्षा पर शपथ भी दिलाई गई।
- Advertisement -