- Advertisement -
Fetch Signal :जयपुर। मोबाइल नेटवर्क से आम आदमी ही परेशान नहीं होता, बल्कि कभी-कभी मंत्रियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के बीकानेर में उस समय देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पेड़ पर चढ़ कर अफसरों से बात करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार वित्त राज्यमंत्री मेघवाल शहर से महज 12 किलोमीटर दूर धोलिया गांव पहुंचे।तो लोगों ने उन्हें अपनी परेशानियां गिनाईं। इस बावत जब मेघवाल ने जिम्मेदार अफसरों से बात करनी चाहीए तो उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं मिला। जिस पर गांववालों की सलाह पर फोन मिलाने के लिए मंत्री अर्जुन मेघवाल पेड़ से टिकी एक सीढ़ी पर चढ़ गए। किसी तरह नेटवर्क मिला और फिर अफसरों को जरूरी आदेश दिए गए।
आपको बता दें कि मेघवाल राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद हैं। 2013 में उन्हें बेस्ट सांसद का अवॉर्ड भी मिल चुका है। 62 साल के मेघवाल सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल तक से परहेज करते हैं और साइकिल से संसद में जाने के लिए भी काफी चर्चा मे रहे थे। अर्जुन राम मेघवाल आईएएस अफसर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और साथ ही एनसीईआरटी के चेयरमैन भी रहे हैं। मेघवाल ने लोगों को 13 लाख रुपये की लागत से बीएसएनएल और बाकी कंपनियों के टाॅवर्स लगावाने का भरोसा दिया।इलाके में फ्लोराइड मिले पानी की परेशानी से निपटने के लिए आरओ प्लान लगाने का एलान भी किया।
- Advertisement -