Home » News » Kasauli Firing: सैजल बोले, मुझे घेरने से नहीं होगा समस्या का हल
Kasauli Firing: सैजल बोले, मुझे घेरने से नहीं होगा समस्या का हल
Update: Sunday, May 6, 2018 @ 12:29 PM
सोलन। कसौली गोलीकांड मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कांग्रेस उन्हें घेरने का प्रयास कर रही है। लेकिन, मुझे घेरने से कोई समस्या का हल निकलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब यह दुखदाई घटना घटी तो वह लगातार जिला प्रशासन और पुलिस के संपर्क में थे और किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती गई है। यही कारण है कि जल्द पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के गृह क्षेत्र कसौली में होटलों के अवैध निर्माण को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए विभिन्न विभाग कार्रवाई अमल में ला रहे थे तो कसौली में विरोध स्वरूप होटल मालिक ने गोली चला दी और इस गोलीकांड में एक महिला अधिकारी की जान चली गई।
यह मामला राष्ट्रीय स्तर तक उछला और पूरे भारतवर्ष की नज़र इस मामले पर तब तक बनी रही, जब तक कि हत्यारा पकड़ा नहीं गया। इस घटना पर सियासत भी शुरू जो गई थी कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना आरंभ कर दिया और बीजेपी के मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल और महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर को इस घटना को लेकर कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है।