- Advertisement -
पूर्णिया। नोटबंदी को लेकर मोदी के विरोधी अभी भी तिलमिलाए हुए हैं। यहीं नहीं पहले तो जुवानी जंग लड़ने वाले नेता अब अपनी मर्यादा तक को लांघ गए हैं। ताजा मामले में बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने नोटबंदी के विरोध में पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते मरवा दिए। अब बीजेपी मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। बिहार के पूर्णिया में विरोध जताने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर जूते-चप्पल चले, लेकिन इसके पीछे की जो कहानी है वो बेहद परेशान करने वाली है। पीएम मोदी की तस्वीर पर जूते मारने के लिए नीतीश सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने लोगों को उकसाया है। सिर्फ जूते ही नहीं मारे गए नारेबाजी में पीएम के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया। इतने में जब मंत्री का मन नहीं भरा इसके बाद उन्होंने पीएम को नक्सली तक कह दिया।
- Advertisement -