-
Advertisement
ये अफसरशाही है कि छूटती नहींः मंत्री-अधिकारी खुद टेंट तले और बच्चों को बैठाया जमीन पर
फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) सहित देश के कोने-कोने में आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर हिमाचल के कई हल्कों में रंगारंग कार्यक्रम हुए। एक तरफ जहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी के सेरी मंच से तिरंगा फहराया। वहीं, दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्याय एवं सहकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary) फतेहपुर पहुंची। उन्होंने इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में दिखी अफसरशाही हावी
इस मौके पर डीसी कांगड़ा (DC Kangra) समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसी बीच एक तस्वीर निकलकर सामने आई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अफसरशाही पूरी तरह से हावी दिखी। मंत्री साहिबा के आवभगत में लीन प्रशासनिक महकमे ने उनके आगमन के लिए पूरी तैयारियां की। उनके बैठने के लिए तंबू गाड़े। वहीं, टेंट के भीतर पंखे का भी बंदोबस्त किया। ताकि उन्हें गर्मी ना लगे और पसीना न बहे। वहीं, प्रशासनिक महकमा प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे बच्चों (Children) को भूल बैठा। उन्हें जमीन पर बैठाया। उनके लिए एक दरी तक नहीं बिछाई गई।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल सरकार ने की खिलाड़ियों पर धनवर्षा, इस खिलाड़ी को मिले सबसे अधिक
अयांश को प्रशासन ने किया सम्मानित
वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशासन ने 15 साल के अयांश को सम्मानित किया है। उसे बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए यह सम्मान दिया गया है। इस मौके पर वीओ एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन ने कहा कि आज जो सम्मान मिला है, उससे उनका व उनकी टीम का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बेजुबान जानवरों का शिकार करते हैं या उनपर अत्याचार करते हैं। उन लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिेए।