Home»HP-1 • मंडी» मंडी : मंत्री विक्रम सिंह ने लगाई अधिकारियों को फटकार, जानें पूरा मामला
मंडी : मंत्री विक्रम सिंह ने लगाई अधिकारियों को फटकार, जानें पूरा मामला
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 10:19 PM
- Advertisement -
मंडी। प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में रविवार को उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई अधिकारियों को संबंधित विभाग की अधूरी जानकारी होने के चलते मंत्री की फटकार सहनी पड़ी।
जनमंच में अधिकारियों के आंकड़ें क्रॉस चेक करने पर सही मिलान न होने पर मंत्री विक्रम सिंह खफा दिखे। उन्होंने अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ जनमंच में आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनमंच को हल्के में न लें। मंत्री ने कहा कि अधिरकारियों द्वारा दी जाने वाली प्री जनमंच रिपोर्ट बिलकुल सटीक होनी चाहिए। अधिकारी अगर ईमानदारी व गंभीरता से काम करेंगे तब ही ग्रामीणों को जनमंच का सही लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि सिद्धपुर में आयोजित जनमंच में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से अधिकांश का निपटारा कर दिया गया है। इसके अलावा184 मांगें भी प्राप्त हुई हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।
बता दें कि जनमंच के दिन कुल 53 प्रमाण पत्र, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के 10, राशन कार्ड पांच व 26 को अद्यतन किया गया। इसके अbikलावा 35 दिव्यांगता प्रमाण पत्र, संबल के अंतर्गत आयोजित शिविर में 114 व आयुर्वेद के 162 स्वास्थ्य परीक्षण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 34 और 15 किसान क्रेडिट कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए। वहीं, मंत्री ने इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पांच नवजात बेटियों को बधाई कार्ड व उपहार, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत पांच बेटियों को 12-12 हजार रूपए और 10-10 हजार की सावधि जमा राशि के ड्राफ्ट दिए। वहीं हिमाचल गृहिणि सुविधा योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट