- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता की। यहां देशवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों से अवगत करवाया गया साथ ही, यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते कौन सी सुविधाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। बता दें, भारत में कोरोना वायरस के 117 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमे से 13 अब स्वस्थ हैं। जबकि दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
सरकार ने प्रेस वार्ता में कहा है कि, 31 मार्च तक स्विमिंग पूल, मॉल, तथा स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है, सार्वजनिक परिवहन का कम उपयोग, लोगों के बीच 1 मीटर की दूरी बनाए रखना जैसे उपायों पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। मंत्रालय की ओर से छात्रों से घर पर रहने की सलाह दी गई साथ ही ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
- Advertisement -