- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार को हैक हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसकी जांच की जा रही है। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने बताया कि हैकिंग के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम इस मामले को देख रही हैं। बता दें कि पिछले 4 वर्षों में केंद्र और राज्य के सरकारी विभागों की 700 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है और साइबर क्राइम के इस मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रविवार सुबह होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिनिस्ट्री के अफसरों को मिली। इसके बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया, ताकि उस पर कुछ आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट ना किए जा सकें। वेबसाइट ब्लॉक किए जाने के बाद इसकी जांच शुरू की गई।एनएसजी की वेबसाइट भी पिछले महीने हैक हुई थी। बता दें कि पिछले महीने पाकिस्तान के किसी ग्रुप ने नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली थी। हैक किए जाने के बाद वेबसाइट पर भारत विरोधी कमेंट पोस्ट कर दिए गए थे। पिछले साल राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक किया गया था। कांग्रेस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट भी पिछले साल ही हैक किया गया था।
- Advertisement -