Haroli के ललड़ी में नाबालिग ने लगाया फंदा
Update: Saturday, April 28, 2018 @ 11:24 AM
Suicide Haroli Una : ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत ललड़ी में नाबालिग ने फंदा लगाकर Suicide कर लिया। मृतक पहचान मुकेश (19) पुत्र देसराज निवासी ललड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Una अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश निवासी ललड़ी गुरुवार रात पीर स्थान से माथा टेक वापस घर लौटा था और शुक्रवार सुबह मुकेश ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। इसका पता परिजनों को तब लगा, जब मुकेश के कमरे का दरवाजा खोला। परिजनों ने देखा कि मुकेश ने कमरे में पंखे के साथ फंदा लगाकर Suicide कर लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मुकेश ने Suicide क्यों किया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। DSP Haroli कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव का Una अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों से भी पूरी जानकारी ली जा रही है।