- Advertisement -
नई दिल्ली। यहां पर एक नाबालिग लड़के द्वारा चार महीने के बछड़े के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। इस दौरान बछड़े को आंतरिक रूप से गंभीर चोटें आने से शनिवार को बछड़े की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 और 429 के तहत शिकायत दर्ज कर लिया है। इलाके के हिंदुओं द्वारा आरोपी लड़के को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
मामला उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले का है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की असल उम्र मेडिकल जांच के बाद ही पता चल सकेगी। सरकारी पशु चिकित्सक ने बछड़े की जांच करने के बाद बताया कि उसकी मौत आंतरिक चोटों की वजह से हुई है। हिंदू जागरण मंच के स्थानीय युवा विंग अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से की गई बातचीत के दौरान कहा कि, ‘उनके पास इस अपराध को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।’ गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा से भी इस तरह की खबर सामने आ चुकी है जिसमें एक प्रेगनेंट बकरी के साथ रेप किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी।
- Advertisement -