- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। जिले के कुनिहार क्षेत्र से एक नाबालिग (Minor) लड़के घर से अचानक गायब हो गया, जिसकी सूचना पुलिस थाना कुनिहार में परिजनों ने दी। पुलिस ने जांच कर पाता लगाया तो युवक के मोबाइल की लोकेशन औरंगाबाद, महाराष्ट्र (Aurangabad, Maharashtra) में पाई गई। जिसे वहां की पुलिस चाइल्ड यूनिट ने अपने पास रोककर सुरक्षित रख लिया। जिसके बाद नाबालिग के गृह क्षेत्र कुनिहार से पुलिस की टीम सहित अभिभावक उसे लेने के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को कुनिहार के निवासी व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में की, जिस पर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी। पुलिस लगातार नाबालिग लड़के के मोबाइल की लोकेशन की जांच कर रही थी। जिससे पुलिस ने नाबालिग को महाराष्ट्र से बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली है। सूत्रों की मानें तो युवक पबजी (PUBG) गेम खेलते हुए उसके टास्क पूरे करने के चक्कर में घर से निकल गया था। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह औरंगाबाद में किसी फेमस पबजी प्लेयर से मिलने गया था या किसी पबजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने।
एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लड़के के लापता होने की शिकायत 17 फरवरी को पुलिस में दर्ज करवाई गई थी। जांच में पता चला कि लड़का महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के मनमाड़ में है। वहां की पुलिस से संपर्क कर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि नाबालिग को लेने के लिए उसके अभिभावक व क्षेत्र की पुलिस महाराष्ट्र पहुंच चुकी है। लड़के को अभिभावकों को सौंप कर टीम वापसी के लिए रवाना हो गई है।
- Advertisement -