नाहनः नाबालिग भगाने का आरोपी युवक 24 घंटे में धरा
Update: Monday, December 3, 2018 @ 12:42 PM
नाहन। पुलिस थाना पांवटा साहिब में नाबालिग को भगाने का मामला सामने आया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में नाबालिग की माता ने बताया कि उसकी बेटी को उत्तर प्रदेश निवासी बहला फुसला कर भगा ले गया है।
बताया गया कि आरोपी युवक मौजूदा समय में पांवटा के रामपुर घाट में किराये के मकान में रहता है। वह यूपी का निवासी है। शिकायत में मां ने यह भी आशंका जताई कि आरोपी कहीं उसकी बेटी को यूपी में न बेच दे।
महिला की शिकायत पर शनिवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की। पावंटा पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही नाबालिग भगाने के आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।