Home » आस-पड़ोस » लापता थी 15 साल की Girl, पंचायत के कमरे में मिली Dead body
लापता थी 15 साल की Girl, पंचायत के कमरे में मिली Dead body
Update: Saturday, April 21, 2018 @ 2:44 PM
रविंद्र मन्हास/ रदासपुर। महिलाओं-बच्चों के साथ यौन शोषण के मामलों की मानो जैसे बाढ़ सी आ गई है। एक के बाद एक मासूमों से दरिंदगी इंसानियत को शर्मसार कर रही है। ताजा मामला पठानकोट के साथ लगते Gurdaspur का है। यहां दादा के साथ रहने वाली एक 15 साल की लड़की की पंचायत घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में Dead body मिली है।

हालांकि लड़की के साथ Rape हुआ है या नहीं इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा, लेकिन बच्ची की हत्या जरूर हुई है। बच्ची के दादा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। गौर रहे कि Gurdaspur के मानेपुर गांव में बिना मां की 15 साल की लड़की अपने दादा के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि लड़की का बाप काम के सिलसिले में Punjab से बाहर रहता है और उसकी मां की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार शाम से लापता थी बच्ची

बच्ची लापता थी, और अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली है। कहा जा रहा है कि 15 साल की बच्ची के साथ Rape की कोशिश की गई है। बहरहाल, पुलिस ने फिलहाल हत्या और Rape की कोशिश का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची शाम से लापता थी और सुबह लोगों ने गांव के बीचों बीच बने पंचायत घर के कमरे से बच्ची की लाश बरामद की है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे एसएसपी गुरदासपुर के साथ डॉग स्कवार्ड, फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी Gurdaspur हरचरन सिंह भुलर ने बताया की बच्ची के साथ रेप की कोशिश के बाद दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है। रेप की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।