- Advertisement -
देहरादून। नानकमत्ता में कुछ लोगों ने एक नाबालिग को घर से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और जब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत (complaint) की तो फिर से उसे उठा कर ले गए। पीड़िता के फूफा ने पुलिस को बताया कि उसके साले की बेटी रविवार दोपहर घर में अकेली थी इसी बीच, पड़ोसी गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और नाबालिग को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। वहां बाइक सवार एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) किया और तीन घंटे तक किशोरी को जंगल में रखा। दोनों आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी। जब किशोरी उनके चंगुल से छूटी तो उसने फूफा को आपबीती बताई। इस पर फूफा उसे लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद जब किशोरी और उसके फूफा घर पहुंचे तो मुख्य आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर नाबालिग (minor) को फिर उठा लिया और एक स्थान पर ले जाकर दोबारा धमकाया। थाना पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिवार खटीमा सीओ के पास गया। फूफा ने बताया कि किशोरी की मां किसी मामले में जेल में है, जबकि उसका पिता अस्पताल में है। किशोरी के फूफा ने पुलिस से नाबालिग का मेडिकल करवाने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, खटीमा के सीओ एमसी बिंजौला ने बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है फिर भी मामले को लेकर जांच की जाएगी।
- Advertisement -