बावड़ी से पानी भरने गई नाबालिग Kidnap, एक Arrest, दो फरार
Update: Tuesday, April 24, 2018 @ 11:33 AM
बिलासपुर। Police थाना Ghumarwin के तहत एक नाबालिग के Kidnap का Case दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमा की छात्रा 16 वर्षीय नाबालिग ने अपनी माता के साथ पुलिस थाना Ghumarwin में शिकायत दर्ज करवाई है।

नाबालिग ने बताया कि जब वह अपने घर के समीप बावड़ी से पानी लेने गई थी, तभी पहले से वहां पहुंचे तीन लड़कों ने उसका दोपहिया वाहन पर Kidnap कर लिया। उसे कोठीपुरा की तरफ ले गए। दोपहर बाद घटी इस घटना में जब लड़की ने शोर मचाया, तो आरोपी उसे उसके घर के समीप छोड़ गए।
Police ने एक आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र नागराज गांव दीपई डाकखाना कांगू तहसील सुंदरनगर जिला Mandi को Arrest कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।