- Advertisement -
बिलासपुर/रोहड़ू। प्रदेश में दो 17 साल की नाबालिग लड़कियों में से एक अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता (Missing) हो गई है। यह लापता नाबालिग लड़की जिला बिलासपुर (Bilaspur) के बरमाणा की रहने वाली है। इसी तरह से जिला शिमला के रोहड़ू (Rohru) में एक 17 साल की नाबालिग ने घर की रसोई में ही फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला बरमाणा थाना के तहत सामने आया है। यहां नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से अचानक लापता हो गई है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटी को हर जगह ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके चलते उन्होंने पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा मामला उपमंडल रोहड़ू में सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। लड़की बिष्ठधार गांव की रहने वाली है। नाबालिग ने घर की रसोई में जाकर कुंडे में दुप्पटे का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय मृतक युवती के पिता और छोटी बहन घर पर ही थे, जबकि उसकी मां मायके गई हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती पिछले कुछ दिनों से दुकान (Shop) पर काम कर रही थी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -