- Advertisement -
सरकाघाट। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गई है। नाबालिग घर से बाजार सामान लेने गई थी। लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। मामला उपमंडल सरकाघाट (Sarkaghat) के सुरंगा क्षेत्र का है। परेशान परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गुमशुदा रिपोर्ट में नाबालिग के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार शाम को बाजार से सामान लाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन, देर शाम तक वापस नहीं लौटी।
काफी समय तक वापस ना आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अपने रिश्तेदारों और बेटी की सहेलियों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। आखिरकार परेशान पुलिस के द्वार पहुंचे और पुलिस थाना में लड़की के गायब होने की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। परिजनों ने उनकी बेटी को जल्द से जल्द तलाश की गुहार लगाई है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह के अनुसार लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही नाबालिग की तलाश कर लेगी।
- Advertisement -