- Advertisement -
Rape Case: कुल्लू। पिता की शर्मनाक करकूत से प्रदेश शर्मसार हुआ है। मामला भी ऐसा कि जिसे सुनकर हर कोई शर्म से मुंह छिपा ले। जी हां, लाहुल जिला में एक पिता ने बाप-बेटी के ही रिश्ते को तार-तार कर दिया। हद तो तब हो गई, जब बेशर्म बाप लगातार तीन साल से अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा। बहरहाल जिला में इस तरह का पहला मामला पेश आया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है। जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बाप को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी लाहुल स्पीति रमन कुमार मीणा का कहना है कि बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज किय़ा गया है। पुलिस ने धारा 376 और 506 के तहत मामला बनाया है। पकड़े गए आरोपी का नाम छेरिंग तोबादन है और वह सरखंग का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में हैं। गौर रहे कि पीड़ित लड़की का कहना है कि उसका बाप पिछले तीन साल से उसका रेप कर रहा था, जब वह 13 साल की थी तब पहली बार उसका शारीरिक शोषण हुआ था।
- Advertisement -