- Advertisement -
शिमला/ऊना। हिमाचल में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि दर्ज होने लगी है। ताजा मामले में राजधानी शिमला के रामपुर में एक 16 साल की लड़की के साथ जहां दुष्कर्म हुआ है। वहीं, जिला ऊना में एक सैलून संचालक ने 17 वर्षीय नाबालिग से अश्लील हरकतें की हैं। दोनों ही मामले पुलिस के पास दर्ज हो चुके हैं। पहले मामले में रामपुर (Rampur) के नजदीकी क्षेत्र में सुबह सैर को गई एक 16 वर्षीय नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म (Rape) कर दिया। युवक ने नाबालिग को यह बात किसी को भी ना बताने की धमकी भी दी। लेकिन घर पहुंच कर नाबालिग (Minor) ने सारी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत (Complaint)पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में जिला ऊना (Una) के एक गांव की 17 वर्षीय नबालिगा ने सैलून संचालक पर अश्लील हरकतें (indecent acts) करने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर सैलून संचालक (Salon operator) के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस को दी श्किायत में नबालिगा ने बताया कि कुछ रोज पहले किसी समारोह में जाना था, तो हेयर स्टे्रट करवाने के लिए अपनी सहेली से बात की थी, लेकिन सहेली द्वारा समय पर कॉल न उठाने के बाद वो एक सैलून में चली गई। जहां पर व्यक्ति ने हेयर स्ट्रेट करते समय अपनी बातों में उलझा कर मोबाइल नंबर ले लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लग पड़ा। विरोध करने पर सैलून संचालक ने युवती को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवती किसी तरह उसके चुंगल से भाग कर निकली। मामले की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद सोमवार को सैलून संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की जल्द काबू कर पूछताछ की जाएगी।
- Advertisement -