- Advertisement -
हमीरपुर। उपमंडल भोरंज के तहत पड़ते एक गांव में नाबालिग की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। नाबालिग बाइक लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। नाबालिग ने हेलमेट जरूर पहन रखा था, लेकिन हादसे में गर्दन टूट गई। नाबालिग को घर ले जाया गया और वहां पर किसी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कारण इलाज के लिए मृतक को अस्पताल नहीं लाया गया। पुलिस में भी मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। एसएचओ कुलवंत सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि इस तरह के मामले की सूचना मिली है और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -