- Advertisement -
शिमला। मासूमों के साथ हो रहे दुराचार से देश शर्मसार है, लेकिन कुछ संकीर्ण मानसिकता के लोग अभी भी इस तरह के घिनौने काम को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी Shimla से है। बताया जा रहा है कि यहां एक 11 साल की मासूम के साथ उसके पड़ोसी ने पहले छेड़छाड़ की और फिर जबरन Rape करने की कोशिश करने लगा। हालांकि मासूम के शोर मचाते ही उसके मां-बाप और आसपड़ोस के लोग जमा हो गए और आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर उसकी छितर परेड करने के बाद उसे Police के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को छोटा शिमला थाना के तहत ब्रोकहोस्ट (गोगामढ़ी) में आरोपी राजेश (35) ने 11 साल की मासूम को पहले अपने कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी की नीयत साफ नहीं थी और फिर उसने मासूम को दबोच लिया। बहरहाल, मासूम के चीखने और शोर मचाने के बाद वहां लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी की खातिरदारी हुई और फिऱ उसे Police के हवाले कर दिया गया। आरोपी राजेश बिहार के गया का रहने वाला है और यहां मजदूरी का काम करता है। छोटा शिमला पुलिस प्रभारी प्रवीण ने खबर की पुष्टि की है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 376, 342, 506, 511 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -