Home » क्राइम / हादसा » Darlaghat में नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान, Arki में नाले में मिली Missing महिला की लाश
Darlaghat में नाबालिग ने फंदा लगाकर दी जान, Arki में नाले में मिली Missing महिला की लाश
Update: Tuesday, May 1, 2018 @ 10:49 AM
दयाराम कश्यप/ सोलन। Police Station Darlaghat के अंतर्गत एक Minor ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष कुमार (13) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी जुढौल लोहारघाट तहसील रामशहर Darlaghat में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। आज सुबह जब उसकी मां खाना बना रही थी तो उसने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर suicide कर लिया। डीएसपी Darlaghat अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर Arki चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, थाना Arki के अंतर्गत एक Elderly Woman की लाश बरामद हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला काफी दिनों से Missing चल रही थी, उसकी पहचान नर्मदा देवी (75) पत्नी स्वर्गीय विद्यासागर गांव जाबलू पंचायत बखालग के रूप में हुई है। बता दें कि Elderly Woman 21अप्रैल को अपने मायके जाने की बात कर निकली थी। लेकिन, ना तो वह भूमती अपने मायके पहुंची और ना ही घर पहुंची।
इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी तथा थाना Arki में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। ग्रामीणों तथा स्थानीय पुलिस ने मिलकर महिला को ढूंढने का प्रयास किया। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थानीय बणीया देवी मंदिर के समीप एक नाले में पानी के बीच Elderly Woman का शव मिला। डीएसपी Darlaghat अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को अर्की चिकित्सालय में लाया गया तथा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।