- Advertisement -
Miraculous pen : क्या कभी आपने सुना है कि एक पेन के माध्यम से आप परीक्षा में पास हो सकते हैं, लेकिन अब ये बात सच होने जा रही है। सोशल मीडिया में एक खबर इन दिनों काफी चर्चा में हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आप इस Miraculous pen का परीक्षा में प्रयोग में करते हो तो आप पास हो जाओगे। अगर पास नहीं होते हैं तो आपके पैसे आपको वापस मिल जाएंगे।
परीक्षा की घंडी पास आते ही हर के मन में कई बार ऐसे ख्याल आते हैं कि काश कोई जादू की छड़ी मिल जाए और हम पास हो जाए। ऐसे छात्रों को पास करवाने के लिए गुजरात के पंचमहल जिले के एक मंदिर में ऐसा ही अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है। इस मंदिर में एक चमत्कारी पेन का विज्ञापन किया जा रहा है, जो छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएगा।
इसे भी पढ़े : बीमार होने पर चूहे का करवा दिया ऑपरेशन, तभी सामने आया सच
गुजराती भाषा में छपे इस विज्ञापन में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापुजी लिखा है, दावा कर रहा है कि हनुमान, सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में अलौकिक क्षमता आ गई है। इस पेन का मूल्य 1900 रुपए बताया जा रहा है । साथ ही पर्चे में लिखा है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाए तो पूरे पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। अगर आपको भी ये पेन चाहिए तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण तस्तावेज होना जरूरी हैं।
- Advertisement -